क्या होते हैं हथियार
इसके कमांडो ऑटोमेटिक गन FNF-2000 असॉल्ट राइफल से लैस होते हैं. कमांडोज के पास ग्लोक 17 नाम की एक पिस्टल भी होती है. ये एक लाइट वेट बुलेटप्रूफ जैकेट पहनते हैं. SPG के जवान हाई ग्रेड बुलेटप्रूफ वेस्ट पहने होते हैं, जो लेवल-3 केवलर की होती है. इसका वजन 2.2 किग्रा होता है और यह 10 मीटर दूर से एके 47 से…
क्या है वो SPG कवर, जो अब केवल प्रधानमंत्री को ही मिलेगा
अब एसपीडी सुरक्षा केवल प्रधानमंत्री को ही मिलेगी. उसके अलावा किसी और को नहीं. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एसपीजी अधिनियम (SPG Amendment Bill) में जिन संशोधनों को मंजूरी दी है, उनके मुताबिक पूर्व प्रधानमंत्रियों के परिजनों को अब विशेष सुरक्षा समूह/एसपीजी (SPG) के कमांडो सुरक्षा प्रदान नहीं करेंगे. क्या ह…